पतलोट । राजकीय महाविद्यालय, पतलोट(नैनीताल) में कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के तत्वावधान में बुधवार को विद्यार्थियों हेतु ‘स्नातक के उपरांत शिक्षा एवं रोजगार के विविध आयाम’ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

कार्यशाला में सन्दर्भदाता के रूप में आशुतोष साह, प्रधानाचार्य, राजकीय इन्टर कॉलेज, पतलोट एवं डॉ हेमंत कुमार जोशी आमंत्रित किए गए । डॉ हेमंत कुमार ने विद्यार्थियों को भारतीय परिप्रेक्ष्य का उदहारण देते हुए बताया कि  मानविकी विषयों का चुनाव करते हुए विद्यार्थी अपनी उच्चतर शिक्षा व कैरियर का उचित चुनाव कर सकते हैं ।  विद्यार्थियों को नियमित शिक्षा एवं मुक्त विश्वविद्यालय के माध्यम से उच्च शिक्षा अर्जित कर शोध कार्य करने, एन ई टी उत्तीर्ण करने, शिक्षण, लेखन, सोशल वर्क, इत्यादि के क्षेत्र में भविष्य निर्माण हेतु जानकारी प्रदान की ।

ALSO READ:  कुमाऊँ विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित संयुक्त बी एड प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न ।

प्रधानाचार्य  आशुतोष साह द्वारा विद्यार्थियों को रूचि अनुसार विषय के चुनाव, लक्ष्य निर्धारण, चिंतन परिश्रम, व्यावहारिक शिक्षा, कौशल विकास के विषय के संबंध में जानकारी, एप्टीट्यूड के अनुसार कैरियर चुनाव इत्यादी विषयों पर प्रकाश डाला । उन्होंन विद्यार्थियों को मानविकी विषयों के महत्त्व को पहचानने की बात कही तथा निरंतर परिश्रम शील होने का आह्वान किया ।

ALSO READ:  रन टू लिव संस्था द्वारा आयोजित नैनीताल मानसून मैराथन में रहा गजब का उत्साह । 1500 से अधिक धावकों ने लगाई दौड़ ।

कार्यशाला के अध्यक्ष, महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ गिरजा शंकर यादव द्वारा विद्यार्थियों को हर विषय को महत्वपूर्ण मानते हुए पूरी ईमानदारी तथा लगन के साथ परिश्रम करने हेतु प्रेरित किया ।

कार्यक्रम का आयोजन कैरियर कॉन्सलिंग प्रकोष्ठ के प्रभारी देवेंद्र लाल तथा आई क्यू ए सी प्रभारी डॉ महेश कुमार द्वारा किया गया ।

कार्यशाला में डॉ आभा त्रिपाठी, डॉ संजीव कुमार आर्य,  समस्त ऑफिस स्टाफ उपस्थित रहा  ।

Ad Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page