नैनीताल । प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून में कुमाऊं विश्व विद्यालय, डी एस बी परिसर की प्राध्यापक प्रो.सावित्री कैड़ा जंतवाल द्वारा लिखित पुस्तक “कुमाऊं की महिलाओं का राष्ट्रीय संग्राम तथा स्थानीय जनांदोलनों में योगदान”(20 वीं शदी) पुस्तक का विमोचन किया ।
इस पुस्तक में प्रो.सावित्री कैड़ा जंतवाल ने कुमाऊं की महिलाओं का राष्ट्रीय आंदोलन में योगदान का विस्तृत उल्लेख किया है । यह पुस्तक कुमाऊं विश्व विद्यालय के एम ए प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के अलावा महिला अध्ययन केंद्र के पाठ्यक्रम में शामिल है । जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये भी महत्वपूर्ण है ।राष्ट्रीय आंदोलन में महिलाओं की भूमिका विषय पर लिखी गई यह पहली पुस्तक बताई जा रही है । जो आने वाली पीढ़ी के लिये प्रेरणादायी होगी ।
इस पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में नैनीताल की विधायक सरिता आर्य,डी एस बी परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा,डॉ. भुवन आर्य, आशा बिष्ट, अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्धन,सचिव वित्त दिलीप जावलकर सहित कई अन्य लोग मौजूद थे ।