नैनीताल । मुख्य सचिव डॉ0एस•एस•सन्घु ने रविवार को  मुक्तेश्वर में विभिन्न विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया ।
मुख्य सचिव ने कहा कि पूरे उत्तराखंड में मुक्तेश्वर क्षेत्र पर्यटन के रूप में उभर कर आ रहा है मुक्तेश्वर में पर्यटन की आपार संभावना है । पहाड़ों की वास्तविक सुंदरता बनी रहे इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है । संबंधित अधिकारी इस ओर विशेष ध्यान दें ।इस दौरान उन्होने चीज फैक्ट्री का अवलोकन किया,चीज फैक्ट्री के मालिक वीरेंद्र चौहान ने मुख्य सचिव को चीज की विशेषता गुणवत्ता स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध, लाभ की विस्तृत रूप से जानकारी दी ।
इसके अलावा दियो दी ऑर्गेनिक विलेज रिजॉर्ट मुक्तेश्वर के संचालक प्रवीण शर्मा ने मुख्य सचिव को क्षेत्र की अनेक समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि क्षेत्र में जिस तरह से अवैध निर्माण किए जा रहे हैं उसे रोकने की अति आवश्यक है ।  उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण से सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है । उन्होंने  क्षेत्र में सड़क, पेयजल, पार्किंग अन्य की विस्तृत रूप से जानकारी दी। मुख्य सचिव ने श्री शर्मा को क्षेत्र की समस्याओं की सूची जिलाधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा। ताकि उन समस्याओं  का समाधान किया जा सके। क्षेत्र में पर्यटन की आपार संभावना को देखते हुए मास्टर प्लान के तहत कार्य किया जा सके।
जिलाधिकारी  धीराज सिंह गब्याल ने मुख्य सचिव को विस्तृत रूप से क्षेत्र की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि जनपद में 100 से अधिक प्लांटेशन के कार्य चल रहे हैं।  संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में और अधिक प्लांटेशन के निर्देश दिए गए हैं ताकि क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार मिल सके और पलायन को रोका जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, सचिव जिला विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा, सीओ प्रमोद कुमार साह, तहसीलदार तानिया रजवार, जिला पर्यटन अधिकारी विजेंद्र पांडे, होटल ऐसोशिऐशन के पदाधिकारी नागेंद्र अग्रवाल , विक्रम सिंह बिष्ट , सुदर्शन शाही, दीपक,गौरव आदि  उपस्थित थे ।

ALSO READ:  रामनगर के कोतवाल अरुण सैनी व एस आई जोगा सिंह के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश । प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश एन डी पी एस एक्ट नैनीताल की कोर्ट ने किए है आदेश ।
Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page