नैनीताल l तल्लीताल क्षेत्र से मां की डांट से नाराज हुआ एक बच्चा रुद्रपुर से सकुशल बरामद हुआ है ।
यह बच्चा बीती शाम माँ की डांट से नाराज होकर अचानक गायब हो गया । जब बच्चा नहीं मिला तो माँ ने पुलिस से मदद मांगी । जिसके बाद चीता मोबाइल कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा द्वारा बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी । उन्होंने सीसीटीवी कैमरे में बच्चे को तल्लीताल बाजार से टैक्सी स्टैंड की ओर जाते हुए देखा और हल्द्वानी में उसकी खोजबीन शुरू की पता चला कि बच्चा हल्द्वानी से रुद्रपुर अपनी मौसी के यहां चले गया है l
जब चीता कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा ने उसकी मां को यह जानकारी दी तो मां खुशी से रोने लग गई और उन्होंने दूरभाष पर रुद्रपुर बच्चे व मौसी से बात की l बच्चे के रुद्रपुर होने पर मां ने राहत की सांस ली और चीता कांस्टेबल श्री राणा का आभार व्यक्त किया l