नैनीताल । सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता वाली कोलॉजियम ने गोहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश व उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के न्यायधीश रहे न्यायमूर्ति सुधांशु धुलिया को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाये जाने की संस्तुति की है । न्यायमूर्ति धुलिया उत्तराखंड कोटे से सुप्रीम कोर्ट में जज बनने वाले दूसरे न्यायधीश होंगे । इससे पूर्व न्यायमूर्ति पी सी पन्त उत्तराखंड कोटे से सुप्रीम कोर्ट में जज बन चुके हैं । जबकि उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में मुख्य न्यायधीश रहे न्यायमूर्ति एच एस कपाड़िया व न्यायमूर्ति जे एस खेहर सुप्रीम कोर्ट में प्रधान न्यायाधीश रह चुके हैं ।
न्यायमूर्ति सुधांशु धुलिया उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में कई वर्ष जज रहे । जिसके बाद उनकी पदोन्नति गौहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश के पद पर हुई थी । अब सुप्रीम कोर्ट की कोलॉजियम ने उनकी नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में करने की संस्तुति राष्ट्रपति को भेजी है । न्यायमूर्ति धुलिया मूलतः गढ़वाल उत्तराखंड के रहने वाले हैं । उनके पिता इलाहाबाद हाईकोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता रहे हैं । उनके एक पुत्र श्रेयांस धुलिया बी डी पांडे अस्पताल नैनीताल में डॉक्टर हैं । जबकि एक पुत्र उत्तराखंड हाईकोर्ट में अधिवक्ता व तीसरे पुत्र अपने पिता के साथ ही हैं । न्यायमूर्ति धुलिया के नाम की संस्तुति सुप्रीम कोर्ट के जज के लिये होने पर उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं व न्यायिक क्षेत्र में खुशी का माहौल है ।