नैनीताल । नैनीताल चुनाधारा जल स्रोत के समीप पानी पीने आई गाय फिसलकर नाले में फंस गई जो 1 घन्टे से अधिक समय तक नाले में उल्टी पड़ी रही ।
इस दौरान गाय को बचाने के लिये स्थानीय लोगों का वहां जमावड़ा लग गया। स्थानीय युवाओं द्वारा नाले में उल्टी पड़ी गाय को सीधा करके नाले से बाहर निकालने की कोशिश की गई। लेकिन नाला संकरा होने से गाय बाहर नहीं निकल सकी। जिसके बाद स्थानीय युवाओं ने सब्बल से नाले की दीवार तोड़ दी और गाय को बाहर निकाला गया। नाले में गिरी गाय के बाहर निकलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे गाय पालक, गाय को जख्मी हालत में अपने साथ ले गए।