नैनीताल ।आशीर्वाद वूमेन्स  क्लब द्वारा गुरुवार को पंगोट के निकट बगड़ मल्ला के तोक पाली में महिला शिविर आयोजित किया गया । जिसमें महिलाओं के प्रति जागरूक किया गया । साथ ही उन्हें आवश्यक सामग्री वितरित की गई ।
   ग्राम प्रधान भगवती देवी के आवास पर आज बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं जमा हुई । ग्रामीण महिलाओं और लड़कियों को क्लब की सुश्री रेखा त्रिवेदी ने स्वच्छता के संदर्भ में विस्तार से समझाया। साथ ही वैज्ञानिक तथ्य भी समझाए। इस मौके पर क्लब के सदस्यों द्वारा 35 महिलाओं व लड़कियों को सैनिटरी नैपकिंस वितरित किए गए। साथ ही महिलाओं को लड़कियों को वस्त्र, बेडशीट, कुशन कवर,
सलवार सूट, स्टॉल, साड़ियां, जींस-टॉप, मोजे, चूड़ियां, बिंदी, टोपी इत्यादि वितरित किए गये।
   इस कार्यक्रम में रामकृष्ण शारदा मिशन पंगोट की सामाजिक कार्यकर्ता प्रसन्न पुराना माताजी को भी आमंत्रित किया गया था।
उनके द्वारा ग्रामीण महिलाओं को आश्रम में रोजगार, शारीरिक स्वास्थ्य और योग हेतु आश्रम में आने के लिए प्रेरित किया गया ।
 कार्यक्रम में बताया गया कि इसी माह अप्रैल में क्लब के द्वारा ग्रामीण लड़कियों को विवाह हेतु मदद तथा बच्चों के पढ़ाई के लिए स्टेशनरी वितरित की जाएगी।
कार्यक्रम में क्लब के शोभा गुप्ता, रेखा कंसल, मोनिका शाह, रेखा त्रिवेदी, मानसि गर्ग,  नीलू एल्हेन्स, वर्षांजली श्रीवास्तव, निधि कंसल आदि उपस्थित रही।
ग्रामीण महिलाओं में ग्राम प्रधान भगवती देवी, कमला देवी, राधा देवी, दीपा देवी, शांति देवी, सविता आर्य, हिमानी आर्य, किरण, संगीता आर्य, प्रेम देवी, नीमा देवी, तुलसी देवी, दीपा देवी, गरिमा, प्रेमा, गंगा, रोशनी, आशा आदि उपस्थित थे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page