स्नातक प्रतियोगी परीक्षा-2025 के दौरान हुए कथित नकल प्रकरण की जांच अब आमजन और अभ्यर्थियों के सामने होगी। माननीय न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) श्री यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग 3 और 4 अक्टूबर को सर्किट हाउस, काठगोदाम, हल्द्वानी में जनसुनवाई करेगा।

*कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा –*

ALSO READ:  नैनीताल में दशहरे के दिन के लिये पुलिस ने बनाया ट्रैफिक प्लान । नैनीताल में निकलेगी मां दुर्गा की मूर्तियों की भव्य शोभायात्रा ।

*02 अक्टूबर (गुरुवार): आयोग का हल्द्वानी आगमन।*

*03 अक्टूबर (शुक्रवार): सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनसुनवाई।*

*04 अक्टूबर (शनिवार): सुबह 10 बजे से 11 बजे तक जनसुनवाई। दोपहर 1 बजे आयोग का देहरादून प्रस्थान।*

इस संबंध में अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि “जनसुनवाई का उद्देश्य सभी अभ्यर्थियों, नागरिकों और हितधारकों की बातें सीधे आयोग तक पहुँचाना है। आयोग की जांच को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए अपील की है कि अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर अपनी शिकायतें और सुझाव आयोग के समक्ष रख सकते हैं।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page