नैनीताल । गागर की चोटी पर स्थित मां चंडीधाम मंदिर में 6 मई से चल रहा शिव महापुराण का सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार, हवन यज्ञ व भन्डारे के साथ समापन हो गया । मन्दिर के महंत भंडारी जी महाराज के निर्देशन में हुए शिव महापुराण में कथावाचक आचार्य मनोज कांडपाल थे । जिन्होंने 10 दिनों तक शिव महिमा का बखान किया । जहां शिव कथा सुनने रामगढ़ के आसपास के गांवों के अलावा नैनीताल,भवाली,भीमताल,धारी क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे । इस दौरान आचार्य चेतन तिवारी,राजू पांडे ने धार्मिक अनुष्ठान कराए । जबकि भजन कीर्तन मण्डली के सदस्य कंचन भट्ट,पंकज जोशी,धीरज कुमार शर्मा,नवल पांडे,मदन बिष्ट,सन्तोष नेगी ने माहौल को भक्तिमय बनाया । यह मंदिर मुख्य सड़क से 4-5 किमी ऊपर पहाड़ी में है । इसके बावजूद सैकड़ों की संख्या में लोग रोज मंदिर कथा सुनने पहुंचे औऱ आज भन्डारे में भी भारी भीड़ उमड़ी । इस दौरान कमलेश शर्मा, नैनीताल के जिला शासकीय अधिवक्ता सुशील शर्मा,गोविंद,नरेंद्र सहित बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं ने शिव महापुराण को सफल बनाने में सहयोग किया ।