नैनीताल । पूर्व मुख्यमंत्री स्व.नारायण दत्त तिवारी जयंती व पुण्य तिथि के मौके पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर अनुपम कबड्वाल ने कहा कि यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के लिए जनता आज भी उन्हें नहीं भूली है।इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश सरकार से कुमाऊँ विश्वविद्यालय का नाम श्रद्भेय नारायण दत्त तिवारी जी के नाम पर करने की मांग की गई ।
कार्यक्रम में मुन्नी तिवारी, सावित्री सनवाल, मनमोहन कनवाल, ललित बोरा,पप्पू कर्नाटक,हिमांशु पांडेय,दीपक रूबाली, कनक साह, रोहित जोशी,कुंदन बिष्ट, योगेश साह,विनोद परिहार, शैलू उप्रेती आदि उपस्थित थे।