नैनीताल । काठगोदाम के कलसिया पुल के क्षतिग्रस्त होने व वन वे सिस्टम के कारण सैकड़ों वाहनों की कतार रानीबाग मार्ग में लगी हुई है । यह जाम काठगोदाम से शुरू होकर रानीबाग, भीमताल रोड में सलड़ी तक व नैनीताल रोड में दो गांव तक लग गया है । जिससे हजारों यात्री इस सड़क में फंस गए हैं जो समय पर अपने गंतव्य स्थान को नहीं जा पाए हैं ।

ज्ञात रहे कि होली व वीकेंड में बड़ी संख्या में पर्यटक नैनीताल व अन्य स्थानों में घूमने आए हैं । इसके अलावा महानगरों से भी बड़ी संख्या में पहाड़ के लोग होली मनाने अपने गांव आये थे । जो अब वापस लौट रहे हैं । जिस कारण एकाएक इस मार्ग में ट्रैफिक बढ़ गया । दूसरी ओर कलसिया पुल क्षतिग्रस्त होने व रूट डायवर्ट होने से वाहन निर्बाध गति से नहीं जा पा रहे हैं । जिससे रानीबाग के आसपास वाहनों की कतार लग गई है । यातायात को सुव्यवस्थित बनाने के लिये मौके पुलिस की भी भारी कमी है । जिससे जाम की स्थिति और बिगड़ी है । यात्री दो-ढाई घण्टे से इस घाटी में फंसे हैं । जिन्हें वहां खाने पीने की चीज भी उपलब्ध नहीं हो रही है । जिससे यात्रियों खासकर बच्चों,बूढ़ों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । जाम में कई वी आई पी वाहन,एम्बुलेंस, रोडवेज की बसें भी फंसे हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page