(एस आर चन्द्रा)भिकियासैण (अल्मोडा़) । भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है !
उसी के तहत भाजपा मंडल स्याल्दे द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट में कोबिड बूस्टर डोज टीकाकरण हेतु शिविर लगाकर लोगों का टीकाकरण कराया गया,
तीसरी डोज से बंचित लोगों को टीकाकरण कराने हेतु जागरूक किया गया।
इस अवसर पर झालो,लालनगरी,उप्राडी,
पत्थरखोला,तामाढौन,सुनोली के 95 लोगों को कोबिड टीका लगाया गया।
इस अवसर पर
भाजपा मंडल अध्यक्ष पूरन रजवार,डा0 एस के बिश्वास,
महेश बर्मा, पृथ्वीपाल सिंह मनराल,भगत सिंह, जगदीश सिंह,मदन सिंह,विजय सिंह सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।