कांग्रेस के कद्दावर नेता व मुख्यमंत्री पद के दावेदार हरीश रावत लालकुंआ सीट से चुनाव हार गए हैं । इस हार से अब उनके राजनीतिक भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं । उन्हें भाजपा जे मोहन बिष्ट ने हर क्षेत्र में हराया है ।लालकुंआ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के सामने हार का संकट खड़ा हो गया है । वे 68 हजार से अधिक मतों की गिनती के बाद 12 हजार मतों से पीछे हो गए हैं । उन्हें अब चुनाव जीतने के लिये एकतरफा मतों की जरूरत है । जो नामुमकिन लग रहा है । चौथे राउंड की गिनती के बाद  8616 मतों से पीछे हैं । उन्हें 14151 व भाजपा को 22767 मत मिले हैं । दूसरे राउंड में भाजपा के मोहन बिष्ट को 10240 व हरीश रावत को 4861 मत मिले । पहले राउंड में हरीश रावत को  2659 व भाजपा के मोहन बिष्ट को 5372 मत मिले हैं ।  इस सीट पर दस प्रत्याशी मैदान में हैं । जिनमें आप प्रत्याशी चंद्रशेखर पांडे व निर्दलीय, भाजपा के बागी पवन चौहान व कांग्रेस की बागी व निर्दलीय डालाकोटी ने मुकाबला दिलचस्प बनाया है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page