नैनीताल । पॉलिटेक्निक के पास भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुई पेयजल लाइन की मरम्मत का काम अभी शुरू नहीं हुआ है । हालांकि जल संस्थान ने क्षतिग्रस्त हुए पाइप को बदलने के लिये नए पाइप मौके पर मंगा दिए हैं । अब सड़क के दोनों ओर खोदकर पुरानी पाइप निकाली जानी है और नए पाइप लगाए जाने हैं । जो आज मौसम ठीक होने पर देर शाम तक ठीक हो सकेंगे ।
इधर नारायननगर वार्ड के सभासद भगवत रावत लगातार मौके पर हैं । उन्होंने जल संस्थान से शेरवानी,वैभरली,गोपाला सदन सहित अन्य क्षेत्रों में पिकप के माध्यम से जलापूर्ति करने की मांग की । जिसके बाद पिकप से शेरवानी क्षेत्र में सभासद भगवत रावत की मौजूदगी में पानी वितरित हुआ ।इसके अलावा किलबरी रोड स्थित प्राकृतिक जल स्रोत में पानी भरने वालों की भीड़ लग रही है ।
इस बीच लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड नैनीताल द्वारा भूस्खलन से क्षतिग्रस्त सड़क के मरम्मत का काम शुरू कर दिया है । साथ ही सड़क के ऊपरी किनारे में मौजूद बोल्डर को तोड़कर छोटे वाहनों की आवाजाही को सामान्य बनाया गया है । भूस्खलन प्रभावित स्थान में वर्षा के पानी को जाने से रोकने के लिये लोक निर्माण विभाग ने प्लास्टिक ई पन्नी बिछा दी है ।विभाग के सहायक अभियंता जी सी तिवारी,अवर अभियंता लक्ष्मण राम सहित पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद हैं ।