नैनीताल। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव का कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया है चुनाव अधिकारियों की बैठक के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता नीरज साह ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की ।
इससे पहले वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज साह को सर्व सम्मति से मुख्य चुनाव अधिकारी चुना गया । उन्होंने बताया कि 11 मार्च से नामांकन प्रपत्र बिक्री शुरू होगी और 19 मार्च को मतदान व उसी दिन मतगणना के बाद विजेताओं की घोषणा की जाएगी ।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 11 व 12 मार्च को नामांकन होंगे । 12 मार्च को ही नाम वापसी भी होगी ।
17 मार्च को बार सभागार में अधिवक्ताओं की आम सभा होगी और 19 मार्च को चुनाव होगा । सहायक चुनाव अधिकारी दीपक रुबाली ने बताया की सदयस्ता शुल्क व देयकों के भुगतान की अंतिम तिथि 7 मार्च है । 10 मार्च को मतदाता सूची का प्रकाशन व आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी ।
सहायक चुनाव अधिकारी हेमंत धुसिया, गौरव भट्ट, मोहन नाथ गोस्वामी मौजूद रहे । इस दौरान अधिवक्ताओं को भगवत प्रसाद, मंजू कोटलिया, पंकज चौहान ने भी संबोधित किया । संचालन बार के सचिव संजय सुयाल ने किया।