कुमाउनी पंचांग (पण्डित रामदत्त जी के पंचांग) के अनुसार आगामी प्रमुख पर्व की तिथियां इस प्रकार हैं-
30 अगस्त –व्रत की पूर्णिमा ।
31 अगस्त –रक्षा बंधन, जनेऊ धारण पूर्णिमा सुबह तक ।
3 सितंबर –:श्री गणेश चतुर्थी ।
6 सितंबर–: श्री कृष्ण जन्माष्टमी, गृहस्थ जनों के लिये ।
7 सितंबर– श्री कृष्ण जन्माष्टमी वैष्णव जनों के लिये ।
10 सितंबर–अजा एकादशी ।
14 सितंबर–: कुश ग्रहणी एकादशी, सोलह श्राद्ध शुरू ।
16 सितंबर–: मासांत । माह का आंखिरी दिन ।
17 सितंबर–: असौज माह की सक्रांति ।(खतडुवा)।