नैनीताल । एक व्यक्ति की बेतालघाट पुल के पास कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई । मृतक की पत्नी हलसों ग्राम की प्रधान हैं । उनका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया । अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने भी दीपचंद के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 28 वर्षीय दीप चंद्र पुत्र पुष्कर चंद्र निवासी हल्सो बेतालघाट पुल के समीप कोसी नदी में नहाने गया था कि अचानक नदी की गहराई का आंकलन ना होने से वह नदी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बेतालघाट थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बेतालघाट थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर शव को नदी से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दीप चंद्र को मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मृतक की पत्नी हलसौं की प्रधान है । इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है और आसपास के गांवों के लोगों ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है ।