नैनीताल । सोमवार की रात आये आंधी तूफान से नैनीताल में बिजली के तार टूटने से मल्लीताल नैनीताल क्लब के आस पास के हिस्सों सहित कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप है । जिससे कई क्षेत्रों में जलापूर्ति भी नहीं हो सकी । उधर कालाढूंगी में तेज अंधड़ ने भारी तबाही मचाई। कालाढूंगी में हनुमान मंदिर के पास एक कार में पेड़ गिर जाने से कार चालक रवि कुमार पुत्र प्रेम राम
ग्राम बजून पोओ खुर्पाताल की कार के अंदर दब जाने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव कार से बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस ने मार्ग खुलवाने का प्रयास किया। देर रात तक नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, बाजपुर, हल्द्वानी, कोटाबाग मार्ग में भारी संख्या में पेड़ व बिजली के पोल गिर जाने से यातायात बंद रहा।