नैनीताल ।  एक कार के अनियत्रित होकर खाई में गिरने से उसमें सवार ग्राम सभा सुनकिया निवासी कृष्ण सिंह पुत्र कुंदन सिंह 36 की मौत हो गई, जबकि भवान सिंह पुत्र नारायण सिंह 32 निवासी सुनकिया गंभीर रूप से घायल हो गये थे। कार में 2 लोग ही सवार थे।

 

बताया गया है कि शनिवार को कार संख्या यूके 04-5994 में सवार होकर सुनकिया निवासी दो युवक
हल्द्वानी से घर को लौट रहे थे। पदमपुरी के निकट मटियाल के पास कार गहरी खाई में जा गिरी। इससे
कृष्ण सिंह की मौत हो गयी।
ग्रामीणों ने जिसकी सूचना विधायक राम सिंह कैड़ा व पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खाई से बाहर निकाला। घायल को पदमपुरी अस्पताल लाया गया जहां से उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने विधायक हल्द्वानी मांग पोस्टमार्टम कराने की मांग की। विधायक ने देर रात 8 बजे मोर्चरी पहुंच कर जिला प्रशासन से रात को ही मृतक का पोस्टमार्टम कराने को कहा।

ALSO READ:  भवाली अल्मोड़ा नेशनल हाइवे में क्वारब के पास लगातार गिर रहे मलवे से सड़क हो रही है बाधित ।

 

विधायक के आग्रह पर मृतक का पोस्टमार्टम करा दिया है। घायल का हल्द्वानी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। विधायक ने मुख्यमंत्री से मृतक के परिजनों व घायलों के परिजनों को मुवावजा देने की मांग की है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।

ALSO READ:  हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे स्व.महेश जोशी की पत्नी बसंती जोशी का निधन । विभिन्न संगठनों ने जताया शोक ।

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page