नैनीताल । अपने पति को करंट लगने से गिरता देख पत्नी यह सहन नहीं कर सकी, और उसके प्राण निकल गए। घटना के बाद में गांव में मातम छा गया। मामला कोटाबाग विकास खंड के दूरस्थ ग्राम धापला का है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात्रि को 57 वर्षीय बिशन राम के परिवार के लोग घर में बैठे टीवी देख रहे थे। अचानक कुछ खराबी आ जाने पर बिशन राम घर से बाहर निकलकर डिश की छतरी को ठीक करने लगे। इस दौरान उन्हें करंट का झटका लग गया। उनकी चीख सुन उनकी पत्नी 55 वर्षीय कमला देवी भागकर बाहर आई। उन्होंने पति को जमीन पर गिरे देखा तो वह खुद भी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ीं। बिशन राम तो कुछ ही देर में होश में आ गए मगर उनकी पत्नी कमला देवी नहीं उठ सकीं। ग्रामीण उन्हें रात्रि के समय ही कालाढूंगी अस्पताल लाये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बिशन राम को करंट लगने पर
उनकी पत्नी ने उन्हें उठाना चाहा, जिसके बाद उन्हें भी करंट लगा, इसी दौरान उन्हें हार्टअटेक पड़ गया। कमला देवी शुगर की भी मरीज थी। इस घटना के बाद ग्रामसभा धापला में मातम छा गया। बुधवार की सुबह मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। ग्राम प्रधान दयानंद आर्या, पूर्व प्रधान जीवन लाल आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page