नैनीताल । उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य में संविदा, दैनिक कर्मियों के विनियमितिकरण हेतु कट ऑफ 2018 से आगे बढ़ाने की मांग को लेकर कुमाऊं विश्वविद्यालय के संविदा कर्मियों ने देहरादून जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात की।

जानकारी देते हुए वरिष्ठ संविदा कर्मी मुकेश डालाकोटी ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद राज्य के सभी संविदा, दैनिक कर्मियों सहित सभी कार्मिकों में उत्साह है। इस क्रम में विगत दिनों मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सेवा नियमितीकरण हेतु वर्ष 2018 के कटऑफ से सभी में संशय व्याप्त हो गया है। इसी आशंका को लेकर कुमाऊं विश्वविद्यालय के संविदा कर्मियों का एक शिष्टमंडल मुकेश डालाकोटी के नेतृत्व में भूपेंद्र बिष्ट, आनंद रैखोला ने विगत दिनों देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मिला और शिष्टमंडल ने ज्ञापन देने के साथ मुख्यमंत्री से कटऑफ तिथि वर्ष 2018 से आगे बढ़ाने का अनुरोध किया ताकि अधिक से अधिक कर्मियों को इसका लाभ मिल सके। इस हेतु मुख्यमंत्री द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया जिससे सभी संविदा, दैनिक कर्मियों आशान्वित हैं।

ALSO READ:  एस एस पी नैनीताल रहे प्रह्लाद नारायण मीणा के कार्यकाल की पुलिस की ओर से जारी हुए मुख्य कार्यों की सूची । दी गई भावपूर्ण विदाई ।

आज इस हेतु विश्वविद्यालय के भीमताल परिसर में एक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी वक्ताओं ने उत्तराखंड सरकार से नियमितीकरण नियमावली में अधिक से अधिक कार्मिकों को लाभ देने की मांग की।

ALSO READ:  उत्तराखंड उपनल कर्मचारी संघ की अवमानना याचिका की सुनवाई में हाईकोर्ट का सख्त रुख । सरकार से 20 नवम्बर से पूर्व अदालत के आदेशों के पालन की रिपोर्ट मांगी ।

बैठक में आनंद रैखोला, कृष्णा पालीवाल, रमेश तिवाड़ी, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, अदिति रौतेला, पूनम आर्या, मनोज पलड़िया, अनीता खोलिया, राजू वाल्मीकि, पुष्कर ढैला, दीपक बिष्ट, त्रिभुवन सुयाल, विनोद कुमार, नरेंद्र नेगी संतोष बुलडाकोटी, ललित उपाध्याय, अनिल, हेमा किरौला, सूरज कुमार, सीता ध्यानी आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page