नैनीताल । प्रदेश के गृह विभाग ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर हाईकोर बार एसोसिएशन के शिकायती पत्र में कार्यवाही करने को कहा है । बार एसोसिएशन ने दिसम्बर 2022 में प्रमुख सचिव गृह को शिकायती पत्र भेजा था । जिसमें पुलिस पर अधिवक्ताओं के साथ होने वाली घटनाओं की एफ आई आर दर्ज न करने अथवा एफ आई आर दर्ज करने में विलंब करने की शिकायत करते हुए इस मामले में पुलिस को दिशा निर्देश जारी करने की मांग की गई थी ।
     बार एसोसिएशन के महासचिव द्वारा यह शिकायती पत्र प्रमुख सचिव गृह को 12 दिसम्बर को भेजा था । यह पत्र 28 मार्च 2023 को गृह विभाग के अनु सचिव ज्योतिर्मय त्रिपाठी ने पुलिस महानिदेशक को अग्रसारित करते हुए उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है । इस पत्र की प्रतिलिपि एस एस पी नैनीताल को भी भेजी गई है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page