नैनीताल । विद्यालयी शिक्षा विभाग कुमाऊँ मण्डल द्वारा सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें गृहविज्ञान एवं संस्कृत विषय में चयनित अभ्यर्थियों को विधायक नैनीताल सरिता आर्या द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।

इस अवसर पर विधायक ने चयनित अभ्यर्थियों से पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य के प्रति अपनी रूचि प्रदर्शित किये जाने का आहवान किया।

राजकीय बालिका इन्टर कालेज के सभागार में विधायक ने कहा सरकार द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को रोजगार मेला आहूत कर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये जाने की एक अभिनव पहल है। उन्होंने कहा शिक्षकों की नियुक्ति से पहाड़ के दुगर्म विद्यालयों में शिक्षकों की कमी जल्द ही दूर हो जायेगी।

ALSO READ:  वीडियो-: भारी बारिश से नैनीताल जिले की 27 सड़कें बाधित । बन्द हुई सड़कों की सूची ।

अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल लीलाधर व्यास ने कहा मण्डल को अभी तक गृहविज्ञान, संस्कृत, वाणिज्य, संगीत तथा गणित, अंग्रेजी, व्यायाय, विज्ञान सहित सामान्य विषय के 350 की सूची प्राप्त हो चुकी है। सूची के आधार पर शैक्षिक अभिलेखों की जांच के उपरान्त अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जा रही है। रोजगार मेले में गृहविज्ञान के 09 तथा संस्कृत विषय में 07 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम मोहन लाल साह बालिका इन्टर कालेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जगमोहन रौतेला द्वारा किया गया।

ALSO READ:  नैनीताल में 5 सितम्बर को मां नन्दा सुनन्दा के डोला विसर्जन के दिन का पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान ।

इस अवसर पर अपर निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा अजय नौडियाल, प्रधानाचार्य रेखा नेगी, राजेन्द्र सिंह अधिकारी, पूरन सिंह विष्ट, भाजपा मण्डल अध्यक्ष आनन्द विष्ट, दयाकिशन पोखरिया, कविता गंगोला, विवेक वर्मा आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page