नैनीताल। जिला पंचायत नैनीताल द्वारा जिले में स्वच्छता  सेवा पखवाडे के तहत जिले भर में सफाई अभियान चलाया गया है । यह अभियान विभिन्न पर्यटन स्थलों में 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमे डेंगू सहित अन्य बीमारियों से बचने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं।
 जिला पंचायत  नैनीताल के अपर मुख्य अधिकारी कमलेश सिंह बिष्ट ने बताया कि स्वच्छता सेवा पखवाडा में जिला पंचायत की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां ग्रामीण क्षेत्रों में अलग अलग मार्गो पर चल रही हैं । जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण मार्गो,विभिन्न पर्यटन स्थल,नदियों तथा पहाडी  क्षेत्रो को चिन्हित कर वृहद स्तर पर  7 वाहन कूड़ा उठाने में लगे हुए हैं।
 बताया कि  जिलाधिकारी द्वारा मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक  डम्पर प्लेसेर दिया गया है जिसमें एक पिकअप उसी क्षेत्र में लगा दिया गया है। बताया कि जिले में विभिन्न ब्लॉक में डेंगू प्रभवित क्षेत्र है जहां पर डेंगू मच्छर लार्वीसाइड का भी छिडक़ाव किया जा रहा है और लगातार 8 ब्लॉकों में 8 गाडियां चल रही हैं और प्रत्येक गाडियों में 4 स्प्रे करने के लिए कर्मचारी तैनात हैं । जिसका टैक्स कलेक्टर  द्वारा समय समय पर निरीक्षण किया जाता है। प्रत्येक ब्लॉकों के हिसाब से 3 राजस्व निरीक्षक मौजूद हैं जो इन पर नियंत्रण रखते है साथ ही कर अधिकारी विजय कुमार बिष्ट नोडल अधिकारी के रुप में तैनात किए गए है जो डेंगू प्रभावित क्षेत्र पर निगरानी रखे हुए हैं।
डेंगू की जानकारी होते ही क्षेत्र में लार्वीसाइड द्वारा छिडक़ाव किया जा रहा है। बताया कि अब तक हल्द्वानी/कोटाबाग/रामनगर/ भीमताल/ धारी/ ओखलकांडा/रामगढ़ क्षेत्र  अधिक प्रभावित हैं  जिनको गंभीरता से लिया जा जा रहा है। इस दौरान राजस्व निरीक्षक दीपक उपाध्याय, मोहन सिंह बिष्ट, चंद्रपाल बिष्ट समेत टैक्स कलेक्ट्रेट नवीन सिंह,नितिन बिष्ट,दीवान बिष्ट,गोपाल सिंह टँगड़िया, इतिश कुमार, लक्ष्मण सिंह  लमगडिया, कृष्ण कुमार तथा पंकज  जोशी रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page