नैनीताल । हाई कोर्ट ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की विरांगना को पेंशन देने के आदेश को चुनौती देती सरकार की विशेष अपील को खारिज कर दी है।
गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में सरकार की विशेष अपील पर सुनवाई हुई। जिसमें पिछले साल अक्टूबर में एकलपीठ के आदेश को चुनौती दी गई थी। कोर्ट के आदेश के बाद सेनानी की वीरांगना को पेंशन देने का रास्ता साफ हो गया है।
मामले के अनुसार एकलपीठ ने हल्द्वानी के हल्दूचौड़ अंतर्गत गंगापुर कब्डाल निवासी मोहिनी देवी की याचिका पर अहम आदेश पारित किया था। याचिका में कहा गया था कि उनके पति मथुरा दत्त कब्डाल 1946 में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करने पर जेल गए थे। उन्हें दो माह कारावास की सजा सुनाई गई थी। 1979 में पति की मौत के बाद 1980 में मोहिनी देवी ने प्रशासन के समक्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पेंशन के लिए आवेदन किया। पटवारी ने भी रिपोर्ट लगाई थी। प्रकरण शासन को भेज दिया। 2018 में गृह विभाग ने इस आधार पर आवेदन निरस्त कर दिया कि 2014 में पुराना नियम बदल गया है। जिसमें कहा है कि उसी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को पेंशन दी जाएगी, जो न्यूनतम दो माह तक जेल गए हों। याचिकाकर्ता के पति दो साल से कम जेल गए हैं। एकलपीठ ने इस बदले नियम को निरस्त कर दिया था।

ALSO READ:  नासा ने नैनी झील में आयोजित की स्विमिंग व क्याकिंग प्रतियोगिता । बच्चों व बुजुर्गों ने भी लिया हिस्सा । विधायक सरिता आर्य ने नासा को क्याकिंग वोट खरीदने के लिये 2 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की ।
Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page