रोडवेज बस के चालक को चलती गाड़ी में दिल का दौरा पड़ने से वे बस से नियंत्रण खो बैठे और बस रोड से उतरकर धान के खेत मे जा अटकी । इस हादसे में यात्रियों की चीख पुकार मच गई । संयोग से किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है और बस चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार से यात्रियों को लेकर रुद्रपुर आ रही रोडवेज बस के चालक को हार्ट अटैक आ गया। इसमें बस अनियंत्रित होकर कन्टोपा और जाफरपुर के बीच सड़क से उतरकर धान के खेत में जा घुसी और बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में सवार एक निजी अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने चालक गुरविंदर को थेरेपी और प्राथमिक उपचार दिया।
परिचालक महेश चंद्र ने बताया कि बस में 28 सवारियां थी और बस सुबह तीन बजे हरिद्वार से रुद्रपुर के लिए चली थी। बस यूपी 08 पीए 2369 रुद्रपुर डिपो की है। चालक को इलाज के लिए भेजा गया है। सवारियों को चोटें नहीं आई हैं। जिन्हें दूसरी बस से गंतव्य पर भेजा गया ।