नैनीताल। तल्लीताल थाना क्षेत्र में एक बाइक चालक पर पर्यटक का मोबाइल अपने पास रखकर गायब होने आरोप लगा है । पुलिस ने युवक को पकड़ कर उसका पुलिस एक्ट में चालान किया है और पर्यटक को उसका मोबाइल लौटा दिया ।
जानकारी के अनुसार बीते रविवार को एक पर्यटक युवक ने मोटरसाइकिल किराए पर ली। जब टैक्सी चालक ने पर्यटक से पैसे मांगे तो पर्यटक के पास पैसे कम हो गए। जिस पर पर्यटक ने एक दुकानदार के खाते में गूगल पे के जरिये रुपये मंगाए। लेकिन इस दौरान टैक्सी चालक सिद्धार्थ निवासी धोबी घाट उसका फोन जब्त कर ले गया और बोला की पैसे लेकर आओ तब मोबाइल मिलेगा। लेकिन दो दिन तक टैक्सी बाइक चालक नहीं मिला। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत तल्लीताल चौकी में दी । जिसके बाद पुलिस ने टैक्सी मोटरसाइकिल चालक की तलाश करनी शुरू कर की जो दो दिन बाद पकड़ा जा सका।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक को पकड़ कर थाने लाकर उसका पुलिस एक्ट में चालान किया गया और उससे छीना गया मोबाइल वापस लेकर पर्यटक को दिया गया ।