नैनीताल। नैनी महिला जागृति संस्था नैनीताल द्वारा आयोजित दो दिवसीय संकल्प कार्यक्रम का आज विधिवत समापन हो गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, विशिष्ट अतिथि दिनेश सांगुडी, संस्था अध्यक्ष मंजू रौतेला एवं आयोजक सचिव हरीश राणा ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।
इस दौरान भारतीय शहीद सैनिक, सेंट जॉन्स, के पी छात्रावास, गौरा देवी छात्रावास, 79 यूके एन सी सी, 5 यूके एन सी सी, भावेश विश्वकर्मा ग्रुप ने प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति दी।
निर्णायक दीपक कुमार पुल्स एवं पंकज बोरा रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम एम एल साह बाल विद्या मंदिर, द्वितीय 79 यूके एन सी सी, तृतीय राष्ट्रीय शहीद सैनिक निशांत ने प्राप्त किया। अमेरिकन किड्स नैनीताल एवं गौरा देवी को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया।

विधायक प्रतिनिधि मोहित आर्या एवं संस्था के सदस्यों ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए।
संचालन राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त उद्घोषक हेमंत बिष्ट ने किया।
इसके पश्चात लोक गायक इंदर आर्या और राहुल के गीतों पर दर्शक खूब झूमकर नाचे। इंदर आर्या ने गुलाबी सरारा, सावरी सवारी, बेडू पाको बारामासा, एक केतली चाहा, चाह का होटल आदि गीत गाकर शमां बांध दिया।
इस दौरान दर्जा राज्यमंत्री शांति मेहरा, एम डी ताल चैनल ईशा साह, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य येशि थुप्तिन, आशीष साह, विशाल वर्मा मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, मोहित लाल साह, मीनू बुधलाकोटी, अमिता साह, आशा आर्या, सागर बिष्ट, सूरज रावल, चंदन मेहरा, पवन साह, शुभम कुमार, विकास जोशी, हर्ष चौहान, अनिकेत शर्मा, तन्मय भंडारी, सूरज बिष्ट आदि उपस्थित रहे।