नैनीताल । विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन, विद्युत वितरण खण्ड नैनीताल इकाई की रविवार को भवाली उप संस्थान में हुई बैठक में महंगाई भत्ते की मांग को लेकर आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई ।
0
संगठन के महामंत्री मनोज पन्त, संरक्षक विनय भूषण अग्रवाल विद्युत कर्मचारी संगठन की मौजूदगी में संगठन के अध्यक्ष कंचन जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार द्वारा वी०डी०ए० आदेश को स्थगित किये जाने तथा उसको लागू करवाने एवं न्यायालय में चल रहे संगठन के बाद की अद्यतन स्थिति में विस्तार पूर्ववक चर्चा की गयी ।
बैठक वी०डी०ए०(महंगाई भत्ता) लागू करवाने हेतु आगे की रणनिति तैयार की गयी। जिसको लेकर संगठन के सभी सदस्यों द्वारा एकजुटता दिखाई गई । सभी वक्ताओं ने वी डी ए की मांग को लेकर जल्द से जल्द आन्दोलन की रुपरेखा तैयार कर अन्दोलन करने की सहमति प्रदान की गयी।
बैठक में कोस्तुबानन्द त्रिपाठी, रवि कुमार, दीपक लोधियाल, सुरेश कुमार, रविन्द्र कुमार कर्नाटक, सुकेश घिल्डियाल, दिनेश सिंह, मानु पाण्डे श्री देवेन्द्र जोशी, दया किशन, कैलाश चन्द्र, भाष्करानन्द फुलारा, खीमानन्द, रमेश चन्द्र, गोपाल गोस्वामी, रमेश सिंह बिष्ट, हरीश सिंह, भूवन जोशी आदि मौजूद थे।