भवाली । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशों पर हर घर झंडा कार्यक्रम को लेकर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर के सभी 7 वार्डो में घर घर झंडा लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा व पालिका ईओ संजय कुमार ने सभी से आजादी के अमृत महोत्सव को
हर्षोल्लास से मनाते हुए नगर में व्यापक अभियान चलाकर घर घर झंडा लगाने के लिए संकल्पबद्ध रहने का आह्वाहन किया। पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा की 13 अगस्त को घर घर झंडा अभियान का शुभारम्भ किया जायेगा जो 15अगस्त तक जारी रहेगा। बैठक में लिपिक पंकज जोशी,प्रियंका जोशी,मनोज तिवाडी,इंद्र कपिल,गोयल नेगी,पंकज आर्या,उमा जोशी,रमेश भट्ट,राकेश तिवाडी,संजय आर्या,रोहित आर्या,कन्नू नैनवाल आदि मौजूद थे।