नैनीताल। नगरपालिका सभागार में शुक्रवार को पालिका के सहायक लेखाकार ललित मोहन पांडे सेवानिवृत्त हो गए । उनकी सेवानिवृत पर पालिका सभागा विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
विदाई समारोह में पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी और अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने पुष्प गुच्छ देकर व शॉल ओढ़ाकर ललित मोहन पांडे को सम्मानित किया।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा की ललित मोहन पांडे इस ऐतिहासिक नगरपालिका के एक ईमानदार कर्मचारी रहे हैं और उन्होंने अपना कर्तव्य निभाते हुए हमेशा ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया हैं। जिनके कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। वहीं ईओ उनियाल ने सहायक लेखाकार पांडे के कार्यों को याद करते हुए उसकी सराहना की।
इसके साथ ही सेवानिवृत होने पर पांडे ने कहा की उन्हें बेहद खुशी है की वह इस ऐतिहासिक नगरपालिका का हिस्सा रहें और उन्हें यहां काम करने का अवसर मिला । कार्यक्रम का संचालन कर निरीक्षक सुनील खोलिया द्वारा किया गया।
इस दौरान शिवराज नेगी, जे ई डिगर सिंह मेहरा, लेखा अधिकारी दीपक बुधलाकोटी, दीप चन्द्र जोशी, नरेंद्र सिंह रावत, हरीश मेलकानी, हिमांशु चन्द्रा, कुलदीप कुमार, ईश्वर बहुगुणा, सभासद भगवत रावत, सुरेश चंद्रा, अमन महाजन , सोनू सहदेव, नवीन कुमार , दीपक पांडे, रितेश कपिल , मोहन सिंह चिलवाल, गोपाल सिंह नेगी, ललित मनराल, गिरीश चन्द्रा,सहदाब अकरम, जफर अली,अर्जुन कार्की, हेम चन्द्र आर्या, हेमा , खष्टी शाह, सरस्वती व भगवती समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।