15 वार्डों के इन 15 पोलिंग बूथ पर उपलब्ध होंगे संगणक ।
1. नगर पालिका निर्वाचन 2024-25 की मतदाता सूची में उन सभी अर्ह व्यक्तियों के नाम सम्मिलित किये जा रहे हैं जो 01 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं।
2. दिनांक 8, 9 व 10 दिसम्बर, 2024 को मतदान स्थल / मतदान केन्द्र पर नियुक्त संगणकों से मतदाता का नाम सम्मिलित किये जाने हेतु प्रपत्र 1-क, नाम संशोधन हेतु प्रपत्र 1-ख एवं नाम विलोपन हटाये जाने हेतु प्रपत्र-1-ग, प्रपत्र-1-घ मतदान स्थल/मतदान केन्द्र पर नियुक्त संगणकों से तथा कार्यालय नगरपालिका परिषद नैनीताल से प्राप्त कर सकते हैं।
3. वर्तमान निर्वाचन नामावली का प्रकाशन हो चुका है निर्वाचक नामावली उत्तरखण्ड राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट sec.uk.gov.in पर उपलब्ध कराये गए लिंक एवं secvoter.gov.in पर तथा कार्यालय नगरपालिका परिषद नैनीताल में भी उपलब्ध रहेगी।
सही एवं परिपूर्ण निर्वाचक नामावली स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन की आधारशिला है और इसका सही बनना प्रत्येक नागरिक के सक्रिय सहयोग पर निर्भर है। अपने क्षेत्रान्तर्गत के सभी अर्ह व्यक्तियों के नाम निर्वाचक नामावली में अवश्य दर्ज कराएं। उक्त कार्य में आपके क्षेत्रान्तर्गत नियुक्त कर्मचारियों को आपका वांछित सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की जा रही है।
अतः विशेष शिविर मतदान केन्द्र / स्थल की सूची एतद् पत्र के साथ संलग्न में प्रेषित की जा रही है। उक्त में अपना सहयोग प्रदान करे ताकि निर्वाचक नामावली का कार्य सही एवं परिपूर्ण किया जा सके।