नैनीताल ।  भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल में शुक्रवार को कक्षा 12 में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं के बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये शुभकामना समारोह का आयोजन किया गया ।

 

इस समारोह की  मुख्य अतिथि  श्रीमती तारा बोरा प्रधानाचार्या राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल  एवं विशिष्ठ अतिथि मोहन सिंह सयाना  पूर्व शिक्षा अधिकारी रहे  । उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन  प्रवीण सती के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कक्षा 12 के कक्षा अध्यापकों  दरपान सिंह, मुक्ता, मीनाक्षी द्वारा  बच्चों को आने वाली परीक्षाओं में बेहतर करने के लिये शुभ कामनायें दी  । विद्यालय के प्रधानाचार्य  बिशन सिंह मेहता ने अपने संबोधन में छात्र/छात्राओं को शुभकामना देते हुये कहा कि बच्चों को आने वाली बोर्ड परीक्षा में लगन व मेहनत से पढ़ाई कर अच्छा परीक्षाफल प्राप्त करना है, जिससे उनके परिवार व विद्यालय का नाम रोशन हो सके। मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में बच्चों को आने वाली परीक्षाओं में अच्छे से अच्छा करने का आह्वान किया। विशिष्ठ अतिथि मोहन सिंह स्याना ने कहा कि लगन व मेहनत से अच्छा परीक्षाफल प्राप्त किया जा सकता है ।  जिसके बाद जूनियर छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये ।

ALSO READ:  सचिव मुख्यमंत्री/कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत की जन सुनवाई में फिर आये लैंड फ्रॉड के मामले । बसगांव लैंड फ्रॉड के आरोपी हरीश पांडे को पेश करने के निर्देश ।

बाद में इंटर बोर्ड के छात्र / छात्राओं को डायरी और पैन देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगीत शिक्षिका नेहा, शिक्षक डॉ० प्रहलाद राम, डॉ० नीलम जोशी, गोविन्द बोरा, उत्कर्ष बोरा, गीतिका, आलोक कुमार, आलोक भट्ट, महेश, रश्मि नेगी, नवीन पाठक, डॉ० रेनू बिष्ट, गोविन्द नेगी, चन्द्र प्रकाश, निशा, अवन्तिका, माघी सिंह, दीवान सिंह, हिमांशु,राकेश सहित सभी प्राईमरी व माध्यमिक अनुभाग शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page