नैनीताल। जिला क्रीड़ा संघ एवं जिमखाना द्वारा आयोजित इंटर आफिसियल एवं कार्मशियल फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब शिक्षा विभाग ने पुलिस विभाग को पराजित कर जीत लिया है ।
इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अत्यंत रोमांचकारी रहा । जिसमें निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 गोल की बराबरी पर थी । जिसके बाद पेनाल्टी शूट आउट हुआ । जिसमें भी दोनों टीमें 3-3 गोल की बराबरी पर रही । इसके बाद मैच का निर्धारण सडन डेथ में हुआ । जिसमें शिक्षा विभाग गोल करने में सफल रही लेकिन पुलिज़ विभाग की टीम गोल नहीं कर सकी ।
पुरुष्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या व विशिष्ट अतिथि जिला बार एसोसिएशन के
सचिव भानू प्रताप मौनी ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया।
रेफरी
बृजेश बिष्ट,भरतवीर तथा ललित रावत रहे। इस मौके पर डीएसए के महासचिव
अनिल गडिया, भुवन बिष्ट, नितिन कार्की, प्रो.देवेंद्र सिंह
बिष्ट,डा.मनोज सिंह बिष्ट, बिशन सिंह मेहता तथा मनोज जोशी समेत खेल
प्रेमी मौजूद रहे। संचालन मनोज चौहान व नवीन पांडे ने किया।
सचिव भानू प्रताप मौनी ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया।
रेफरी
बृजेश बिष्ट,भरतवीर तथा ललित रावत रहे। इस मौके पर डीएसए के महासचिव
अनिल गडिया, भुवन बिष्ट, नितिन कार्की, प्रो.देवेंद्र सिंह
बिष्ट,डा.मनोज सिंह बिष्ट, बिशन सिंह मेहता तथा मनोज जोशी समेत खेल
प्रेमी मौजूद रहे। संचालन मनोज चौहान व नवीन पांडे ने किया।