नैनीताल । नैनीताल की आशा कार्यकर्ताओं को पांच माह से मानदेय व अन्य भत्तों का भुगतान नहीं हुआ है । जिससे आशा कार्यकर्ताओं की आर्थिक स्थिति  खराब हो गई है । इस सम्बंध में गुरुवार को नैनीताल के आशा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया । यह ज्ञापन भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष व नगर पालिका के मनोनीत सभासद मनोज जोशी की ओर से दिया गया । उन्होंने इस सम्बंध में जिलाधिकारी से बात भी की ।

ALSO READ:  भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की हाईस्कूल की छात्रा साक्षी बिष्ट ने हासिल की 19 वीं रैंक । उसकी बहन अंजली ने इंटर परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन ।

इस ज्ञापन में आशा कर्मचारी यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल,गीता नैनवाल,राधा,मनीषा आर्य,ऊषा,दीपा,चन्द्रा सती,निर्मला चन्द्रा,सीता देवी,कलावती, हंसा,कमला सहित कई अन्य आशाओं के हस्ताक्षर हैं । ज्ञापन में कहा गया है कि नैनीताल की आशाओं को 5 माह से मानदेय नहीं मिला है । इसके अन्य कार्यों के एवज में मिलने वाली धनराशि का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है । जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो गई है ।

ALSO READ:  भुजियाघाट के पास गधेरे में डूबे युवक का शव एस डी आर एफ़ ने बरामद किया ।

ज्ञापन में कहा गया है कि कई जगहों में आशाओं को मोबाइल दे दिए गए हैं । किंतु नैनीताल में अभी मोबाइल भी नहीं दिए गए हैं । ज्ञापन में आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय का भुगतान दिलाये जाने की मांग की गई है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page