नैनीताल । राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के 8 छात्र / छात्राओं के चयनित होने पर विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। राष्ट्रीय साधन सह योग्यता ( NMMSS) में विद्यालय में अध्ययनरत् विद्यार्थी साक्षी बिष्ट, नैतिक, आकाश बिनवाल, गौरव राणा, मयंक पाण्डे, सचिन बिष्ट तथा प्रियांशु बिष्ट का चयन हुआ है तथा डॉ० शिवानन्द नौटियाल छात्रवृत्ति ( SNNSS) में विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी अंजलि फर्त्याल एवं मिलाशी पन्त का चयन होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने विद्यार्थियों को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । उनके द्वारा बताया गया कि यह छात्रवृत्ति निर्धारित वर्षों तक मिल सकेगी। इस अवसर पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कराने वाले गणित के प्रवक्ता श्री शाहनवाज ने भी छात्र/छात्राओं से छात्रवृत्ति का अधिक से अधिक रूप से लाभ लेने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य प्रवीण सती, प्रहलाद राम, डॉ० रेनू बिष्ट, मुक्ता, मीनाक्षी, उत्कर्ष आलोक कुमार डॉ० नीलम, महेश के अलावा सभी शिक्षक कर्मचारी गण मौजूद थे साथ ही विद्यालय के प्रबन्धक चेत सिंह बिष्ट, पूर्व प्रबन्धक ज्योति प्रकाश, आचार्य नरेन्द्र देव शिक्षा निधि की निदेशक डॉ० नीता बोरा शर्मा, संरक्षक परिषद के अध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने विद्यालय के चयनित छात्र / छात्राओं को शुभकामनायें दी तथा बेहतर से बेहतर कर भविष्य को संवारने का प्रयास करने की सलाह दी।