जंगल की आग आबादी पहुंचने से  बैजनाथ गरुड़ रेंज के सिमार गांव में नौ गौशाले और तीस लूटे घास के जलकर राख हो गये।आग से ग्रामीणों को लाखों रुपये की क्षति पहुंची है।उधर घांघली में गेहूं के खेतों में आग लगने से काश्तकारों को हजारों रुपये की क्षति पहुंची है।

बैजनाथ रेंज के सिमार गांव में अपराह्न बाद जंगल की आग एकाएक आबादी में पहुंच धमक गयी। आग से सिमार गांव में नौ गौशाले और तीस घास के लूटे जलकर राख हो गये आग इतनी भयावह थी। ग्रामीण जब आग बुझाने आधे घ्ंटे तक सफल नहीं हुवे तो ग्राम प्रधान ने फायर सर्विस बैजनाथ को सूचित करना पड़ा। फायर सर्विस और ग्रामीणों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाब हुवे। ग्राम प्रधान शीला कोरंगा, पूरन ‌सिंह कोरंगा ने बताया कि वन विभाग की अनदेखी से जंगल की आग आबादी में पहुंची। जंगल आग आबादी मे एकाएक फायर सर्विस और ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद आग बुझा पाये। उन्होंने तहसील प्रशासन से प्रभावित परिवारों को शीघ्र आर्थिक सहायता देने की मांग की है। डयूटी के प्रति लापरवाह वन कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। तहसीलदार ‌ति‌तिक्षा जोशी, थानाध्यक्ष बैजनाथ कैलाश बिष्ट पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण , जनार्जन् लोहुमी ने घटना स्थल पहुंचे। पुलिस चौकी क्षेत्र डंगोली के थानसेरा में गेहूं के खेतों में एकाएक आग लगने से काश्तकारों को हजारों रुपये की क्षति पहुंची है। ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद खेतों में लगी आग बुझाई। घांघली के के थानसेरा में गेहूं के खेतों में अपराह्न एकाएक आग लग गई।गेहूं के खेतों में भड़की आग को देखकर काश्तकार मंजू जोशी, अनीता,रेखा, गोस्वामी,ललिता आदि ने आग बुझाई।

ALSO READ:  सराहनीय कार्य--: आशीर्वाद वुमेंस क्लब ने बगड़ मल्ला के तोक पाली में आयोजित किया महिला शिविर । स्वास्थ्य जागरूकता पर हुई चर्चा । ग्रामीण महिलाओं को प्रदान किया गया जरूरत का सामान ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page