नैनीताल ।कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के वानिकी एवं पर्यावरण विभाग को वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद द्वारा ए प्लस ग्रेड दिए जाने पर खुशी व्यक्त की है तथा विभाग को बधाई दी है ।कुटा ने प्रो जीत राम ,प्रो एल एस लोधियाल ,प्रो. आशीष तिवारी सहित सभी प्राध्यापकों,कर्मचारियों को बधाई दी है ।
ए व ए प्लस प्राप्त संस्थानों की सूची-:
कूटा के अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी , डॉ. विजय कुमार , डॉ० नीलू लोधियाल ,डॉ. संतोष कुमार , डॉ. दीपक कुमार ,डॉ. दीपिका गोस्वामी ,डॉ. दीपाक्षि जोशी ,डॉ. पैनी जोशी , प्रो. अनिल बिष्ट , डॉ.उमंग सैनी, डॉ. सीमा चौहान ,डॉ. दीपिका पंत , डॉ. युगल जोशी ,डॉ. नागेंद्र शर्मा ,डॉ. रितेश साह ने हर्ष व्यक्त किया है ।