नैनीताल । विद्यालय कर्मचारी संघ नैनीताल की ऑल सेंट्स कॉलेज शाखा की बैठक में नई शाखा का गठन किया गया ।
इस बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मदन सिंह गैडा द्वारा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र खंकरियाल उपस्थित थे । बैठक में ऑल सेंट्स कॉलेज के कर्मचारियों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी ।
संघ के अध्यक्ष मदन सिंह गैडा ने कहा कि विद्यालय कर्मचारियों की समस्याओं को गम्भीरता से लिया जा रहा है । उन्होंने बालिका विद्या मंदिर के प्रबन्धन द्वारा विद्यालय के कर्मचारी स्व. धन सिंह गैडा के आश्रितों को ढेड वर्ष बीत जाने के बाद भी नौकरी न देने की आलोचना की। कहा कि बार बार संघ द्वारा आग्रह किये जाने के बाद भी स्कूल प्रबंधन अड़ियलपन बनाऐ रखे है।
संघ के महामंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र खंकरियाल ने कहा कि स्कूल प्रबंधकों द्वारा आये दिन कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी नहीं दी जा रही है। संघ के अनुसार उन्होंने मोहन लाल साह बाल विद्या मन्दिर के प्रबन्धक को मृतक आश्रित को नोकरी देने के बाबत पत्र दिया गया है।अगर स्कूल प्रबन्धन जल्द ही मृतक आश्रित को नौकरी में नहीं रखते हैं विद्यालय कर्मचारी संघ उपश्रमायुक्त को ज्ञापन देगा ।

बैठक में ऑल सेंट्स कालेज शाखा का द्विवार्षिक चुनाव किया गया ।
जिसमें सर्व सम्मति से उम्मेद खंकरियाल को शाखा अध्यक्ष चूना गया । इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश, अनीता, सुलेखा, उपाध्यक्ष भूपेश चंद, सुनीता, मंत्री अनिल सिंह, संयुक्त मंत्री प्रथम प्रेम सिंह, राजेन्द्र कुमार, सयुंक्त मंत्री द्वितीय विक्रम चंद, कोषाध्यक्ष रमेश चन्द्र, जगत किशोर, संगठन मंत्री धीरज, राकेश चंद,
प्रचार मंत्री विनोद शर्मा, प्रकाश, नन्दन प्रसाद, सदस्य गोविंद, दिनेश, संजीव कुमार तथा संरक्षक उमेश चंद, दया नन्द नैनवाल, सलाहकार दिवान, अजय, आनन्द राम, तरुण बनाऐ गये ।
बैठक में विद्यालय कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष खीम राज सिंह देउपा, जिला कोषाध्यक्ष विकास जोशी, नगर संगठन मंत्री हरिश विश्वकर्मा, जगदीश प्रकाश, पूर्व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष नासिर खान, सहित राकेश, अजय, बंसत, विशाल आर्य, शेखर आर्य, धीरज आर्य, जीवन, मदन राम, गंगा, साधना देवी, सोनू, पार्वती, आनन्द राम, रविकुमार, मदन लाल, विकास कुमार, चम्पा भगवती देवी, दीपा भट्ट, कमला देवी, सुशीला देवी, सुनीता सिंह, अंगूरी, अनीता रावत, नीमा, नीतू, चम्पा आर्य आदि मौजूद थे ।