नैनीताल । शिल्पकार सभा नैनीताल की रविवार को नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें रमेश चंद्र को अध्यक्ष, राजेन्द्र प्रसाद को उपाध्यक्ष, देवेंद्र प्रकाश महामंत्री, बंटू आर्य मंत्री व संजय कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया। उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री व कोषाध्यक्ष में निर्विरोध निर्वाचित किया गया ।
अध्यक्ष पद पर दो लोगों इंदर लाल आर्य व रमेश चंद्र आर्य ने नामांकन किया। जिस कारण मतदान किया गया । मतदान में 42 वोटरों ने अपने मत प्रयोग किया ।
जिसमें 22 वोट रमेश चंद्र आर्य व 20 वोट इंदर लाल आर्य को मिले । 22 वोट लेकर रमेश चंद्र को विजयी घोषित किया गया । आज की बैठक का संचालन पूर्व महामंत्री रमेश चंद्र ने किया । चुनाव अधिकारी पूर्व पालिकाध्यक्ष श्याम नारायण, के एल आर्य व पूर्व विधायक प्रो0 जीत राम थे ।