नैनीताल । पूर्व स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री स्व. प्रताप भैय्या की 13 वीं पुण्य तिथि के मौके पर आचार्य नरेन्द्र देव शिक्षा निधि एवं भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रताप भैय्या को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
   इस मौके पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत व अन्य अतिथियों ने प्रताप भैय्या के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि अर्जित कर कार्यक्रम को शुभारम्भ किया । विद्यालय के बाल सैनिकों ने इस अवसर पर सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत, विद्यालय कुल गीत व अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत ने अपने सम्बोधन में प्रताप भैय्या को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जब वे इस विद्यालय में पढ़ते थे, तब प्रताप भैय्या को देखा, उनमें एक महात्मा के गुण थे वे समाज को जातिविहीन बनाना चाहते थे। वे हमेशा शिक्षा के समाजीकरण के पक्षधर रहे और शिक्षा के माध्यम से वे समाज के हर वर्ग को आगे चढ़ाना चाहते थे। उन्होंने हमेशा राजनीति से ऊपर उठकर समाज उत्थान का कार्य किया। आचार्य नरेन्द्र देव के अनन्य भक्त थे और उनके विचारों को उन्होंने हमेशा समाज में प्रसारित व प्रचारित करने का कार्य किया प्रो० रावत ने इस अवसर पर विद्यालय की संस्थापक प्रधानाचार्या कला दीदी को भी श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने इस अवसर पर अपने गुरुजनों को याद कर कहा कि आज मैं जिस मुकाम पर हूं, यह सब मेरे गुरूओं के आशीर्वाद व मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने विद्यालय के बालसैनिकों से कहा कि आपका सौभाग्य है, कि आप लोग इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, लगन व मेहनत से पढ़ाई करें और अपने लक्ष्य की आरे बढ़ें, यही सफलता के कुंजी है।
इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र डॉ० मनोज सिंह बिष्ट को प्रताप भैय्या एवार्ड से मुख्य अतिथि के कर कमलों से सम्मानित किया गया तथा विद्यालय के मेधावी व गरीब छात्रा रश्मि नयाल को श्रीमती बीना स्मृति छात्रवृत्ति, सुमित बिष्ट को भारत भारती छात्रवृत्ति, दीपांशु जोशी को नवीन चन्द्र जोशी छात्रवृत्ति तथा हिमांशु आर्या को पूर्व शिक्षक श्री राममूति द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्ति प्रदान की गयी।
आचार्य नरेन्द्र देव शोध संस्थान की निदेशक डॉ० नीता बोरा शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रताप भैय्या के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के इतिहास के बारे में बताया।
विद्यालय के पूर्व प्रबन्धक  ज्योति प्रकाश, पूर्व प्रधानाचार्य पूरन सिंह, डॉ० महेन्द्र सिंह राणा, विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह, प्रबन्धक चेत सिंह बिष्ट, राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ की प्रधानाचार्या तारा बोरा, पूर्व दर्जा मंत्री शान्ति मेहरा, लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, पूर्व शिक्षक गोविन्द सिंह नयाल, नागेन्द्र नाथ, बिश्ना साह, विमलेश गोस्वामी आदि ने अपने विचार व्यक्त कर प्रताप भैया को श्रद्धाजंलि दी।
   इस मौके पर उत्कर्ष बोरा ने प्रताप भैय्या अवार्ड से सम्मानित डॉ० मनोज सिंह बिष्ट का जीवन परिचय पढ़कर सुनाया। प्रताप भैय्या अवार्ड से सम्मानित डॉ मनोज सिंह बिष्ट ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर कहा कि यह मेरे लिए गौरव की बात है, कि आज मुझे यह सम्मान मिला है।
इस अवसर पर चन्दन सिंह अधिकारी, ध्यान सिंह मेहरा,  दीप्ति त्रिपाठी, ऊषा साह, मुन्नी तिवारी, एल०सी० उपाध्याय, राणा, बसन्ती रौतेला, मुक्ता चौधरी, डॉ० रेनू, डॉ० नीलम, रश्मि, महेन्द्र सिंह बिष्ट, के०सी० उपाध्याय, अशोक साह, दीपा साह, प्रेमा साह, महेश, आलोक साह, शाहनवाज, सागर, गोपाल नेगी, कमलेश कुमार, देवेन्द्र असगोला, डॉ० कुमार अजीत सिंह, विपिन तिवारी, दरपान सिंह, सभासद सपना बिष्ट, आनन्द सिंह बिष्ट, भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, अरविन्द पडियार, हरीश चन्द्र तिवारी, गौरव सनवाल, लता बोरा, भाविका बोरा, परंजय यादव, आयुष नेगी, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रवीण सती ने किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page