ज्योलीकोट( नैनीताल) । ग्राम स्यालीखेत स्थित गोलज्यू धाम के स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कल मंगलवार से अखंड रामचरित मानस पाठ प्रारम्भ कर आज विधिविधान, भजन कीर्तन के साथ समापन भंडारा और प्रसाद वितरण किया गया।
पुरोहित कैलाश जोशी ,मुख्य यजमान ललित मोहन बिष्ट और कमला बिष्ट द्वारा पूर्णाहूति के साथ विविध धार्मिक अनुष्ठानों के साथ पाठ संपन्न किया गया। इस दौरान गोपाल सिंह जीना, जीवन बरगली,गोविंद बर्गली,विक्रम वर्गली,दिनेश वर्गली,पुष्कर,लक्ष्मण कठेत जगत सिंह जीना,पान सिंह, कन्नू बिष्ट, राजू बिष्ट, खीमराज सिंह, आदि लोग, बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मलित हुए।
नैनागांव स्थित हनुमान मन्दिर में कल गुरुवार को नई मूर्ति स्थापना के क्रम में आज धार्मिक अनुष्ठानों के साथ पुरानी मूर्ति को विदाई देकर चित्रशिला घाट में विसर्जित किया गया, सुन्दर काण्ड, हनुमान चालीसा, भजन कीर्तन किए गए
चोपड़ा स्थित वैष्णो देवी मंदिर में आज बुधवार को दो दिवसीय अखंड रामचरित मानस पाठ का शुभारम्भ किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। कल गुरूवार को ज्योलीकोट स्थित भूमिया मन्दिर में अखंड रामचरित मानस पाठ का शुभारम्भ किया जाएगा।