नैनीताल। कुमाऊं कमिश्नरी के निकट से पुलिस लाइन की ओर सीवर लाइन चोक होने से इस पूरे क्षेत्र में इन दिनों दुर्गंध फैली है । इसके अलावा शहर में कई अन्य स्थानों में भी सीवर लाइन चोक हुई हैं।
बतादें कि बीते एक माह से नैनीताल के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर सीवर लाइन में खराबी आने के कारण सीवर का गंदा पानी सड़कों में बह रहा है। भयानक दुर्गंध के कारण लोगों को आने जाने में दिक्कक्तों का सामना करना पड़ रहा है। कई दिनों से लगातार शिकायत के बाद भी विभाग समस्या का समाधान नहीं कर पाया है। जिसके चलते सीवर का गंदा पानी नालों के रास्ते झील में पहुंचकर झील को प्रदूषित कर रहा है। वहीं गर्मी के मौसम में सड़क में सीवर बहने से संक्रमण का खतरा बन रहा है। नैनीताल के तल्लीताल टैक्सी स्टैंड, चार्टन लॉज समेत आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर सीवर का पानी बह रहा है।
जल संस्थान के सहायक अभियंता ने दिलीप बिष्ट ने बताया कि तल्लीताल टैक्सी स्टैंड के समीप लाइन साफ करने के लिये मशीन लगाई थी। काम के दौरान मशीन खराब हो गई है। मशीन ठीक होने गई है जिसके बाद समस्या का समाधान किया जाएगा। बताया कि मल्लीताल चार्टन लाज क्षेत्र में फॉल्ट बड़ा होने के कारण काम में देरी लगी है उन्होंने कहा जल्दी ही समाधान कर दिया जाएगा।