नैनीताल । उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी. नरेंद्र को गुरुवार को राजभवन देहरादून में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने शपथ दिलाई । न्यायमूर्ति जी. नरेंद्र आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट से पदोन्नत होकर उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश बने हैं ।
उत्तराखंड हाईकोर्ट की मुख्य न्यायधीश का पद न्यायमूर्ति ऋतु बाहरी के 10 अक्टूबर को सेवानिवृत्ति के बाद से रिक्त था और हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश थे ।
न्यायमूर्ति जी.नरेंद्र, कर्नाटक के रहने वाले हैं । वे जनवरी 2015 में कर्नाटक हाईकोर्ट के जज बने थे और पिछले वर्ष आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट स्थान्तरित हुए । उन्होंने कर्नाटक हाईकोर्ट में लंबे समय तक वकालत की है ।