नैनीताल । लेक सिटी वैलफेयर क्लब द्वारा रविवार को तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उद्घाटन अवसर पर क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढोंडियाल, सचिव दीपा पांडे, संयोजक सीमा सेठ, सह संयोजक ज्योति वर्मा ने विशिष्ट अतिथि उर्मिला चौहान का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।
महोत्सव की शुरूआत महिलाओं द्वारा कैट वॉक से की गई। सजना है मुझे सजना के लिए, गाने पर महिलाओं द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई।
इसके पश्चात महिलाओं ने “रंगीलो सावन आयो” थीम पर आकर्षक एकल नृत्य में आया सावन झूम के, गुलाबी शरारा, बेडु पाको, आदि पर एक से बढ़कर प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में सौ से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न चरणों की प्रतियोगिताओं के उपरांत जय श्री को तीज क्वीन चुना गया। जबकि प्रगति जैन एवं नियति को रनर अप खिताब से सम्मानित किया गया।
सर्वोत्कृष्ट केश सज्जा (बेस्ट हेयर स्टाइल) के लिए लीला राज, उत्कृष्ट वेशभूषा (बेस्ट ड्रैस) के लिए शिखा एवं कैट वॉक के लिए प्राची आर्या ने पुरुस्कार प्राप्त किया।
एकल नृत्य प्रस्तुतियों हेतु सर्वोत्कृष्ट दस प्रतिभागियों के रूप मे गीता साह, कंचन जोशी, दिव्या साह, बबीता, प्रभा पुंडीर, मोनिका, नीमा, पल्लवी, अमिता साह, शिवानी ग्रेवाल को पुरस्कृत किया गया।
विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि नैनीताल की विधायक सरिता आर्या ने सभी से सावन माह को पर्यावरण संरक्षण से जोड़कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया।
तीज महोत्सव को सफल बनाने में क्लब की अध्यक्ष अध्यक्ष ज्योति ढोंढीयाल, सचिव दीपा पांडे, संयोजक सीमा सेठ, सह संयोजक ज्योति वर्मा सहित वरिष्ठ सदस्य हेमा भट्ट, गीता साह, जीवंती भट्ट, अमिता साह, कविता त्रिपाठी, मीनू बुधलाकोटी, रमा तिवारी, रमा भट्ट, मधुमीता, संगीता श्रीवास्तव, अमिता साह शेरवानी, आभा साह, निरु साह, कविता, दीपिका बिनवाल, खष्टी बिष्ट, लीला राज, रेखा जोशी, सरिता त्रिपाठी, पल्लवी, प्रगति, कंचन जोशी, प्राची आर्या, प्रभा पुंडीर आदि द्वारा योगदान दिया गया।
कार्यक्रम स्थल उपलब्ध कराने में होटल वैके इन के टोनी धवन, ऋतु धवन का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा।
कार्यक्रम एवं खेलों का संचालन मीनाक्षी कीर्ति, दीपा पांडे, ज्योति वर्मा, सीमा सेठ एवं ज्योति ढ़ोडियाल द्वारा किया गया।