नैनीताल । नैनीताल की विधायक सरिता आर्या के प्रयासों से बेतालघाट तहसील की क्षतिग्रस्त 11 सिंचाई नहरों की मरम्मत नाबार्ड योजना से होगी । गुरुवार को सिंचाई सचिव हरि चन्द्र सेमवाल की अध्यक्षता में देहरादून में हुई विभागीय अधिकारियों की बैठक में इन क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत के लिये करीब 773.92 लाख रुपये की मंजूरी दी गई । इन नहरों की मरम्मत की मांग विधायक सरिता आर्य द्वारा लम्बे समय से मुख्यमंत्री से की जा रही थी । जो अब जल्दी साकार होगी । शासन द्वारा इन नहरों की मरम्मत के लिये बजट स्वीकृत करने पर विधायक सरिता आर्या ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है । जबकि क्षेत्रवासियों ने लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान होने पर विधायक के प्रति आभार जताया है ।
सिंचाई विभाग की तकनीकी समिति ने इन योजनाओं की मरम्मत में करीब 774 लाख रुपये खर्च होने का आगणन किया था । जिसे ई एफ सी(आय व्यय समिति) ने मंजूरी दे दी है । आज सचिव सिंचाई की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी इन नहरों की मरम्मत को मंजूरी दी गई । विधायक सरिता आर्या ने कोटाबाग की 8 सिंचाई योजनाओं की मरम्मत का प्रस्ताव शासन को भेजा है ।