नैनीताल । तल्लीताल पुलिस ने पी ए सी रुद्रपुर में तैनात हेड कांस्टेबल व उसके साले को आपस में झगड़ने व शांति भंग करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है । उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है ।
तल्लीताल के थानाध्यक्ष रोहितास सागर के अनुसार विगत मध्य रात्रि में डायल 112 सेवा से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति उसके साथ फोन पर गाली गलौज कर रहा है तथा मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहा है मैं उसके घर पर आया हूँ, पुलिस हेल्प चाहिए । इस सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तो उक्त दोनों व्यक्ति बुरी तरह आपस मे मारपीट कर रहे थे । दोनों को काफी समझाने का प्रयास किया नही माने ओर अधिक उग्र होकर आमादा फौजदारी हो गये तो शांति व्यवस्था भंग होने से रोकने व संज्ञेय अपराध कारित करने से रोकने के लिए अंतर्गत धारा 151,107,116 सी आर पी सी के तहत जाय बिला कंपाउंड से रात्रि 12.05बजे गिरफ्तार किया गया जिन्हें आज न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम हेमन्त सिंह रावल पुत्र पुरन सिंह रावल उम्र 38 वर्ष निबासी हंस विहार कालोनी भुरारानी रुद्रपुर उधमसिंह नगर, हाल हेड कॉन्स्टेबल 31 वीं वाहिनी पी ए सी रुद्रपुर व मनोज डसीला पुत्र दिवान सिंह डसीला उम्र 37 वर्ष निवासी जायबिला कंपाउंड तल्लीताल नैनीताल हैं । आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल उमेश जोशी,आरक्षी ललित राम व होमगार्ड गिरीश शामिल थे ।