चैस प्रतियोगिता के परिणाम ।
नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा राज्य स्थापना के 25वें वर्ष पर बार सभागार में विभिन्न कार्यक्रम शुरू हो गए हैं ।
राज्य स्थापना दिवस के क्रम में स्व० गोविन्द सिंह बिष्ट की स्मृति में आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 66 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि श्रीमती देवकी बिष्ट पत्नी स्व० गोविन्द सिंह बिष्ट रही। यह प्रतियोगिता की संयोजक अंजली भार्गव थी। इसके अतिरिक्त स्व० पी०एस०अधिकारी की स्मृति में चैस प्रतियोगिता का आयोजन डी० के० जोशी के संयोजन में किया गया। जिसका उद्घाटन स्व.पी एस अधिकारी के पुत्र अधिवक्ता वीरेंद्र अधिकारी ने किया । बार सभागार में आज स्व० लीलाधर जोशी की स्मृति में एक कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के संयोजक प्रभाकर जोशी व सह संयोजक मनोज चन्द्र भट्ट हैं । यह प्रतियोगिता 7 व 8
नवम्बर 2024 तक चलेगी। पूर्व महाधिवक्ता स्व० एल०पी० नैथानी की स्मृति में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती अंजली भार्गव जी की देख-रेख में किया गया। जिसका उद्घाटन न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल ने किया।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता, बीरेंद्र सिंह रावत महासचिव, बिरेन्द्र सिंहअधिकारी, राजीव बिष्ट, अनिल कुमार जोशी,एम०सी०काण्डपाल, वी०बी०एस०नेगी, पुष्पा जोशी, श्री बी०डी० उपाध्याय, ललित बेलवाल, सैय्यद नदीम खुर्शीद, शैलेन्द्र सिंह चौहान, मेनका त्रिपाठी, विकास पाण्डे, बी०पी०एस० मेर आदि कई अधिवक्तागण उपस्थित रहें ।
चैस प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में डी के जोशी, बाल वर्ग में सार्थक मिश्रा रहे विजेता ।