नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोशिएशन ने पूर्व सांसद व वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ0 महेंद्र सिंह पाल का उत्तराखंड बार काउंसिल का अध्यक्ष बनने पर बार सभागार में जोरदार स्वागत किया ।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी की अध्यक्षता में हुए स्वागत कार्यक्रम का संचालन महासचिव विकास बहुगुणा ने किया। इस अवसर पर बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता डी के शर्मा, उत्तराखंड बार कौंसिल के सदस्य सचिव मेहरबान सिंह कोरगा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम एस बिष्ट ,प्रशांत जोशी, भुवनेश जोशी, नवीन बिष्ट, वरिष्ठ अधिवक्ता एमएस त्यागी, अरविंद वशिष्ठ, अरविंद शर्मा, एसएस यादव, कमलेश तिवारी, संदीप तिवारी, विपुल शर्मा , रविन्द्र रविन्द्र,देवेश विश्नोई,जय वर्धन कांडपाल,विपुल पैन्यूली,राजेश शर्मा, आरएस सम्भल, शिवानन्द भट्ट ,डीसीएस रावत,डीएस मेहता,वीरेंद्र रावत, पीएस बिष्ट,गीता परिहार, मीना बिष्ट, दीपा आर्या , ममता बिष्ट,सैय्यद नदीम मून, पीएस सौन ,शैलेन्द्र नौरियाल, तरुण लखेड़ा सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ एम एस पाल ने कहा कि उच्च न्यायलय में जजों की कमी उसी स्थित में चली गयी है जब उच्च न्यायलय बना था । उन्होंने यह भी कहा कि जिन अधिवक्ताओं का नाम जजों के लिए गया है उन पर अभी तक कोलेजियम ने कोई निर्णय नहीं लिया गया। उत्तराखण्ड बनने के बाद सबसे बडा नुकसान वकीलों का हुआ है। हर विभाग में एक विधिक सलाहकार की आवश्यता होती है सरकार उस पद पर वकीलों की नियुक्ति करें। न्यायिक अधिकरणों में जजों की नियुक्ति वकीलों से की जाय। उच्च न्यायालय में महिला वकीलों को सरकारी वकील बनाया जाय क्योंकि वे किस हालात में उच्च न्यायलय में वकालत करती है उस तरफ सरकार ध्यान नही दे रही है । वे इस सम्बंध में मुख्यमंत्री से बात करेंगे। बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य डीके शर्मा ने डॉ0 पाल के दोबारा से कौंसिल का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि जब अधिवक्ता उच्च न्यायलय का जज बन सकता है तो न्यायिक प्रशासनिक अधिकरणों में क्यों नही बन सकता। बार के महासचिव विकास बहुगुणा द्वारा कहा गया कि उच्च न्यायालय में जजों की कमी को लेकर अध्यक्ष के साथ जल्द सीजेआई से भेंट करेंगे।
बार एशोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी ने डॉ0 पाल के अध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पाल संघर्षशील व्यक्ति हैं। उन्होंने अध्यक्ष से अपेक्षा की है कि वे बार काउंसिल के साथ साथ बार एसोसिएशन को भी आगे ले जाएंगे ।