नैनीताल । अधिवक्ता परिषद देवभूमि उत्तराखंड हाईकोर्ट (इकाई) नैनीताल द्वारा दशहरा के मौके पर 2 अक्टूबर दशहरा को फ्लैट मैदान में निःशुल्क न्याय शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
यह शिविर प्रात 11 बजे से शाम 4 बजे तक गुरुद्वारा के समीप डी एस ए फील्ड के समीप आयोजित किया जाएगा। जिसमें न्याय से संबंधित सभी कानूनी सलाह व जानकारी हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं द्वारा जनमानस को दी जाएगी। जिसका लाभ आम जन प्राप्त कर सकते हैं।
शिविर का शुभारंभ 2 अक्टूबर को पूर्वान्ह में 11 बजे अधिवक्ता परिषद की प्रदेश अध्यक्ष जानकी सूर्या द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में न्याय परामर्श केंद्र प्रमुख अधिवक्ता विश्वकेतु वैद्य, परामर्श केंद्र के सदस्य ममता आर्य, सुजाता चंद, रचित तिवारी,कमलेश बुदलाकोटी, पवन सनवाल के अलावा सीनियर अधिवक्ता अजय सिंह बिष्ट , सीमा साह, राजेश शर्मा, गणेश दत्त कांडपाल की भूमिका रहेगी। कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष लोकेंद्र डोभाल, कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह अधिकारी, महामंत्री अनिल जोशी व अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी।